खरसावां / Umakant Kar: मानवाधिक संगठन, छऊ नृत्य कला केंद्र और प्रखंड प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में खरसावां के राजकीय प्लसटू उच्च विद्यालय परिसर में स्वतंतत्रा दिवस के मौके पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.इस सांस्कृतिक संध्या में स्वतंत्रता संग्राम के वीर बलिदानियों को याद किया गया.
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले इन वीर बलिदानियों को नमन. देश पर कुर्बान होने वाले शहीदों के कारण ही हम आज आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं. मौके पर कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य,देश भक्ति संगीत, रिकार्डिंग नृत्य,छऊ नृत्य की भव्य प्रस्तृती देकर बीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई.देशभक्तिसे ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये.
इस दौरान स्कूल से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक की धर्मपत्नी बासंती गागराई, मानवाधिक संगठन के अनूप सिंहदेव,छऊ गुरु तपन पटनायक, सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, बीड़ीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकु, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सामड, प्राचार्य मंजु कुमारी हेंब्रम, मोहम्मद दिलदार, पंकज सिंहदेव, मनमीत सिंह, सुमित पटनायक, विजय साहू, मुकेश पांडा, सुब्रत सिंहदेव, भवेश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.