खरसावां/खूंटी / Balram Panda : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक बार फिर साबित किया कि जनता की सेवा और सुरक्षा उनके लिए सर्वोपरि है। खूंटी के आम्रेश्वर धाम में पूजा-अर्चना के बाद लौटते समय उन्होंने महिला से लूट कर भाग रहे चार युवकों को पकड़कर खूंटी पुलिस के हवाले कर दिया.
घटना उस वक्त की है जब अर्जुन मुंडा अपने काफिले के साथ लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एक बुजुर्ग महिला चिल्लाते हुए उनकी गाड़ी के पास आई और बताया कि कुछ युवकों ने मवेशी चराते समय उसके कान से सोने की बाली छीन ली है. महिला की व्यथा सुनते ही अर्जुन मुंडा ने बिना देर किए अपने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया और खुद मौके की निगरानी करते हुए लुटेरों का पीछा किया.
कुछ ही दूरी पर चारों युवकों को पकड़ लिया गया और तुरंत खूंटी पुलिस को सौंप दिया गया. हालांकि पकड़े गए युवकों ने लूट की घटना से इनकार किया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के समय अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा भी उनके साथ मौजूद थीं. इससे पूर्व उन्होंने आम्रेश्वर धाम में पूजा अर्चना की और फिर पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा से शिष्टाचार भेंट भी की. यह घटना न केवल अर्जुन मुंडा की सतर्कता और जिम्मेदारी का परिचायक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जनता के हित में वे हमेशा तत्पर रहते हैं — चाहे वह सत्ता में हों या बाहर.