होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

खरसावां : थाना परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित पुलिस को मिली 22 शिकायतें, 13 लोगों को मिले गुम हुए अपने मोबाइल…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

खरसावां :सरायकेला खरसावां के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार को खरसावां थाना परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे डीएसपी (मुख्यालय) प्रदीप उरांव, डीएलएसए के सचिव तौसीफ मेराज,थाना प्रभारी गौरव कुमार,सीओ कप्तान सिंकु समेत कई पुलिस पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएसपी (मुख्यालय) प्रदीप उरांव ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों की शिकायतों का त्वरित निष्पादित करना है. उन्होंने कहा कि जन शिकायत में पुलिस से जुड़े हुए मामलों का निष्पादन किया जा रहा है.साथ ही अन्य विभागों से जुड़े मामलों को संबंधित विभाग के पास भेज कर समाधान कराने का प्रयास किया जा रहा है. डीएलएसए के सचिव तौसिफ मिराज ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिये लोगों के शिकायतों का समाधान किया जा रहा है.उन्होंने डाल्सा की ओर से दिये रहे विधिक सहायता के संबंध में भी जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान 22 शिकायतें मिली. इसमें खरसावां से 8,आमदा से 3,कुचाई थाना से पांच, सीनी ओपी से चार,दलभंगा व सरायकेला से एक-एक मामले शामिल है. ज्यादातर लोगों ने भूमि विवाद से संबंधित शिकायतें दर्ज करता हुए जल्द समाधान कराने का भी आग्रह किया है. खरसावां के चांदनी चौक व बाजार क्षेत्र में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाया.कार्यक्रम स्थल पर थानावार स्टॉल लगाए गए थे.साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से स्टॉल लगा कर लोगों को कानूनी तौर पर जागरुक किया गया.

13 लोगों को मिले गुम हुए मोबाईल फोन, लोगों ने पुलिस का जताया आभार

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान खरसावां व आमदा के 13 लोगों को उनके गुम हुए मोबाईल फोन वापस मिले.पूर्व में इन लोगों ने अपने मोबाईल गुम होने का सनहा थाना में दर्ज कराया था.पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गुम हुए मोबाईल को ढूंढ निकालने के साथ मोबाईल फोन को उनके मालिकों को वापस लौटाया. करीब छह माह से ले कर एक साल पहले गुम हुए मोबाईल पा कर लोगों के चेहरे खिल उठे.इसके लिये लोगों ने पुलिस का आभार जताया.गुम हुए मोबाईल को फास पाने वालों में खरसावां के विषेयगोडा के अजय मंडल,बेहरासाही के भास्कर सिंह बोदरा,देहरीडीह के दिलीप दास, आमदा ओपी क्षेत्र के गोपालपुर गांव के सुलोचना महतो,बुढ़ीतोपा गांव के तरुण प्रधान,खरसावां के महेश साहू आदि ने बताया कि मोबाईल गुम होने के बाद थाना में सनहा दर्ज कराया था. पांच-छह माह गुजरने के बाद भी जब मोबाईल का पता नहीं चल सका तो, मोबाईल वापस मिलने की आस छोड़ चुके थे.परंतु खरसावां पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोबाईल को बरामद करने के साथ साथ वापस लौटाया.इससे पुलिस के प्रति सम्मान व विश्वास बढ़ा है.इस मौके पर मुख्य रुप से खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार,आमदा ओपी रमण कुमार विश्वकर्मा,कुचाई थाना नरसिह मुंडा, सरायकेला थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल व सीनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार,मुखिया सुनिता तापे,मंगल सिंह जामुदा,सविता मुंडा,मो खालिद खान समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment