होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : जयप्रकाश उद्यान की सड़क के लिए फिर सड़कों पर उतरी जनता, वार्ड सभा में लिया गया कड़ा फैसला…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
01 (48)
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda : आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 17 अंतर्गत जयप्रकाश उद्यान की वर्षों से लंबित सड़क निर्माण की मांग को लेकर रविवार, 21 सितंबर को स्थानीय जनता ने एक बार फिर सड़क पर उतरकर अपनी आवाज बुलंद की. जयप्रकाश उद्यान परिसर स्थित पूजा पंडाल के पास आयोजित इस वार्ड सभा की अध्यक्षता पूर्व वार्ड पार्षद श्रीमती नीतू शर्मा ने की.

सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय बुद्धिजीवी, नागरिक एवं नगर निगम के सहायक अभियंता श्री सुरेंद्र महतो एवं कनीय अभियंता राहुल कुमार उपस्थित हुए. उपस्थित जनता ने एक सुर में कहा कि अब सड़क निर्माण में और देरी नहीं सहेंगे. सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ कि यदि कोई व्यक्ति या संस्था सड़क कार्य में बाधा डालेगी, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि वर्ष 2023 में जयप्रकाश उद्यान पथ के लिए वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त हुआ था. यह प्रमाण पत्र स्थानीय जनता और पूर्व वार्ड पार्षद श्रीमती नीतू शर्मा की वर्षों की मेहनत और अनगिनत आवेदन का परिणाम था. हालांकि, स्पष्ट शर्त थी कि यदि एक वर्ष में सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ, तो NOC स्वत: रद्द हो जाएगा.

शिलान्यास तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन निर्माण कार्य शुरू होते ही वन विभाग द्वारा रोक लगा दी गई, और नगर निगम की निष्क्रियता के चलते टेंडर रद्द हो गया. परिणामस्वरूप, आज भी जयप्रकाश उद्यान की हजारों की आबादी सड़क सुविधा से वंचित है.

पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने नगर निगम, वन विभाग, और जिला प्रशासन से पुनः आग्रह किया है कि जल्द से जल्द नया टेंडर जारी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाए, ताकि स्थानीय जनता को राहत मिल सके.

मौके पर नीतू शर्मा, अशोक कुमार, रितेश कुमार, विनीत सहाय, जैन पांडे, अमित मिश्रा, रमेश चौबे, शैलेंद्र कुमार, सिद्धेश्वर विश्वकर्मा, संदीप कुमार, भास्कर राव, आरबी सिंह, एसके चौधरी, शिव शंभू, शशांक शेखर, प्रदीप प्रसाद, जितेंद्र रजक, गंगा प्रसाद, दिनेश साहू, पवन सिंह, महेश राम, अल्पना सिंह, मंजू देवी, आशीष पांडे, सुधा सिंह, प्रतिभा कुमारी, रीना कुमारी, मंजू तिवारी, राजमती प्रसाद, इंदु कुमारी, सरोज सिंह, सुजीत कुमार सिंह, बीके घोष, प्रणति घोष, अनिल कुमार खान, गौरी सिंह, कुमार प्रदीप, सुभेंदु दास, धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार मेहता, संजय सिंह समेत कई नागरिक मौजूद थे.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment