आदित्यपुर / Balram Panda: झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास उद्योग मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव का 54 वां जन्मदिन आदित्यपुर नगर निगम, वार्ड नंबर- 26 स्थित बनता नगर में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने हजारों की संख्या में उपस्थित माताओ बहनों के बीच केक काटकर धूमधाम से मनाया.
अपने शुभकामना संदेश में पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि ईश्वर युवाओं के हृदय सम्राट माननीय मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव जी को दीर्घायु जीवन प्रदान करें ताकि वे गरीबों बेजुबानो समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों और सभी वर्गों के लिए ज्यादा मजबूती के साथ काम कर सकेl पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि माननीय मंत्री संजय प्रसाद यादव के नेतृत्व में झारखंड में उद्योगों का जाल बिछेगा, नए नए उद्योग धंधे स्थापित होंगे, मजदूरों को उनका हक और अधिकार मिलेगा, बेरोजगार युवाओं को झारखंड में ही नौकरियां मिलेगी और पलायन रुकेगा.
300 माता-बहनों में बंटे नल लगा घड़ा
कार्यक्रम के उपरांत पुरेंद्र नारायण सिंह, पूर्व पार्षद संदीप साहू, पूर्व पार्षद पूजा साहू के कर कमलो द्वारा 300 माताओ बहनों को नल सहित पानी का घड़ा प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर पूर्व पार्षद संदीप साहू, पूर्व पार्षद पूजा साहू , पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, राजद प्रदेश सचिव देवप्रकाश देवता ,समाजसेवी मुकेश प्रसाद, सत्येंद्र प्रभात, अवधेश कुमार, भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक राजेश रसिक यादव ,शिक्षाविद एसडी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, सकला मार्डी, अधिवक्ता संजय कुमार, मिथिलेश झा, ओम प्रकाश, भुनेश्वर यादव, सिमरन मेहरा आदि मौजूद रहे.