होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
uma1 (2)
previous arrow
next arrow

 

 

तीन दिवसीय ‘रेडियंट झारखंड 2.0’ मेगा प्रदर्शनी का समापन, 10 हजार से ज्यादा लोग हुए लाभांवित, अतिथियों ने की आयोजक संस्था व प्रतिभागियों की सराहना

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

6
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: विज्वल मिथ्स एवं ‘लेडीज़ सर्कल इंडिया जीएमसीएलसी-160 संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शहर के होटल रमाडा में दूसरी बार आयोजित तीन दिवसीय ‘रेडियंट झारखंड 2.0’ मेगा प्रदर्शनी का शनिवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस ज्ञानवर्धक और जनोपयोगी प्रदर्शनी से 10 हजार से अधिक लोग लाभांवित हुए, जिनमें बड़ी संख्या में छात्र, युवा, महिलाएं और आम नागरिक शामिल रहे।

समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंहभूम चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष मानव केडिया, समाजसेवी सह झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, आईसीएमआर के वैज्ञानिक पी.के. त्रिपाठी, डॉ. के. गोपाल कृष्णा, एनआईसी झारखंड स्टेट यूनिट की सीनियर टेक्निकल डायरेक्टर शिवानी कोरा, सोना देवी विश्वविद्यालय के चांसलर प्रभाकर सिंह, आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार तिवारी एवं सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की प्राचार्या रंजीता गांधी उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों का स्वागत विज़ुअल मिथ्स के डायरेक्टर वनीस गुप्ता एवं प्रोजेक्ट हेड किंजल गांधी ने किया। अतिथियों ने तीन दिवसीय इस मेगा प्रदर्शनी की सराहना करते हुए इसे “विकसित भारत की झलक प्रस्तुत करने वाला मंच” बताया।

समारोह को संबोधित करते हुए अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल में इनोवेशन, तकनीक, शिक्षा, हस्तशिल्प और सरकारी योजनाओं की स्पष्ट झलक देखने को मिली। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी छात्रों को नवाचार से जोड़ने के साथ-साथ आम नागरिकों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराती है।

उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो के मार्गदर्शन में यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी बेहद सफल रही। प्रदर्शनी में छात्रों को नए-नए वैज्ञानिक और तकनीकी प्रयोगों की जानकारी मिली, वहीं आम लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई।

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि 29 जनवरी से प्रारंभ हुई इस प्रदर्शनी को देखने के लिए प्रतिदिन सुबह 10 बजे से ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिक पहुंचे। समापन दिवस पर दोपहर तक लोगों की लंबी कतार लगी रही, जिससे प्रदर्शनी की लोकप्रियता स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

बेस्ट स्टॉल को किया गया सम्मानित

तीन दिवसीय प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले बेस्ट स्टॉल को सम्मानित किया गया, जिनमें— भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR), पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, नॉर्थ ईस्टर्न डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (NEDFi), परमाणु ऊर्जा विभाग, गुजरात स्टेट हैंडलूम एंड हैंडिक्राफ्ट्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, तमिलनाडु हॉर्टिकल्चर, नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) तथा सेंट्रल इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट सेंटर (CIPMC) शामिल रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान

इस मेगा प्रदर्शनी को सफल बनाने में अनिशा यादव, विनोद कुमार, संतोष पवार, अमीषा सक्सेना, आदिती सक्सेना, मोहम्मद अफजल और दत्ता थोरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ription (SEO)

जमशेदपुर में आयोजित तीन दिवसीय ‘रेडियंट झारखंड 2.0’ मेगा प्रदर्शनी का सफल समापन, 10 हजार से अधिक लोग हुए लाभांवित, बेस्ट स्टॉल सम्मानित।

 

Leave a Comment