होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

राजनगर: जोबा माझी के पक्ष में सीएम ने की जनसभा, कहा मुट्ठी भर लोगों के लिए सत्ता चाहती है भाजपा, शहीद की पत्नी जोबा माझी की जीत से होगी जल, जंगल, जमीन की रक्षा : चम्पाई सोरेन, “देखें.video….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

1080x1080
12
WhatsApp Image 2024-02-16 at 18.19.23_f6333809
WhatsApp Image 2023-09-09 at 20.39.37
previous arrow
next arrow

राजनगर / Balram Panda : मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राजनगर प्रखंड के हाई स्कूल फुटबॉल मैदान में सिंहभूम से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने उपस्थित लोगों से जोबा माझी के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा जोबा माझी एक शहीद आंदोलनकारी की पत्नी है. जोबा माझी के जीत से राज्य के जल, जंगल, जमीन की रक्षा होगी. सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए भाजपा को जुमलेबाज पार्टी करार दिया.

Live.बाईट…

 

वहीं, सीएम चम्पाई सोरेन ने कहा हमने 1932 आधारित खतियान, सरना धर्म कोड, ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने की कोशिश की तो भाजपा ने इसका विरोध किया. कहा कि 10 साल से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार मंहगाई, रोजगार, शिक्षा की बात नहीं कर सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है. चम्पाई सोरेन कहा भाजपा अपने मुट्ठी भर उद्योगपति मित्रों के लिए सत्ता चाहती है. उन्होंने कहा भाजपा की नजर झारखंड की खनिज संपदाओं पर है. कहा पूर्व की भाजपा सरकार ने राज्य के 11 लाख गरीबों का राशन कार्ड रद्द किया था, लेकिन हमने 20 लाख नए हरा कार्ड बनाकर लोगों को राहत दी.

देश को तोड़ रही है भाजपा : बन्ना गुप्ता.

जनसभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा भाजपा देश से अमन-चैन, प्रेम खत्म कर, एक दूसरे को लड़ाकर देश को तोड़ रही हैं. उन्होंने जोबा माझी को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा जोबा माझी एक संघर्षशील महिला है. इनकी जीत महिला सशक्तिकरण को मजबूती देगी.

सैकड़ो कार्यकर्ता भाजपा छोड़ झामुमो में हुए शामिल video….

 

चुनाव में स्वंय को बचाने की चुनौती: सुखराम उरांव.

जनसभा में पहुंचे चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने कहा ये लोकसभा चुनाव हर बार की तरह आम चुनाव नहीं है. इस चुनाव में स्वयं को बचाये रखने, अपने धर्म-संस्कृति की रक्षा की चुनौती है. सुखराम उरांव ने जोबा माझी को जिताने कर इंडिया महागठबंधन को मजबूत बनाने की अपील की.

 

जनसभा में उमड़ी भारी भीड़, राजनगर में लगा जाम.

चुनावी जनसभा के कारण राजनगर मुख्य सड़क घंटों जाम रहा. जाम के कारण प्रत्याशी जोबा माझी, मंत्री दीपक बिरुवा और विधायक सुखराम उरांव सीएम के मंच पर पहुंचने के बाद कार्यक्रम में पहुंचे. जनसभा के बाद भी जाम की स्थिति बनी रही.

 

जनसभा में सरायकेला-खरसावां के जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ सुवेन्दु महतो, छायाकांत गोराई, गणेश चौधरी, राहुल आदित्य समेत झामुमो, कांग्रेस, राजद के नेता कार्यकर्ता और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

बाईट-

चम्पाई सोरेन (मुख्यमंत्री- झारखंड सरकार)

 

---Advertisement---