राजनगर / Balram Panda : सरायकेला जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना प्रभारियों को आगामी दुर्गा पूजा पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
इसी क्रम में राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान थाना क्षेत्र के प्रमुख मार्गों और संवेदनशील स्थानों पर दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की सघन जांच की गई.
अभियान के दौरान वाहनों के कागजात, नंबर प्लेट, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों की गहन जांच की गई. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए पुलिस ने मौके पर चालकों को सुरक्षा नियमों की जानकारी भी दी.
राजनगर थाना प्रभारी ने बताया कि आगामी पर्वों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में सम्पन्न कराने के लिए यह चेकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. आमजन से भी अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें और पुलिस का सहयोग करें.