होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

राजनगर : पुलिस ने संजय प्रधान हत्याकांड मामले का किया खुलासा, आरोपी उपेन हेम्ब्रम को किया गिरफ्तार, भेजे गए सलाखों के पीछे….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

राजनगर / Balram Panda : सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में 26 नवंबर को हुए हतनाबेड़ा निवासी संजय प्रधान हत्याकांड मामले का खुलासा 30 नवंबर को पुलिस ने कर दी है. मामले के संबंध में सरायकेला के एसडीपीओ समीर कुमार संवैया ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.

 

वहीं, एसडीपीओ ने बताया की हत्याकांड का मुख्य आरोपी 19 वर्षीय उपेन हेम्ब्रम है, जो साई कुजू का रहने वाला है, उन्होंने बताया कि उपेन हेम्ब्रम अपनी मां और संजय प्रधान के बीच अवैध संबंधों को लेकर गुस्से में आकर इस वारदात को अंजाम दिया. जहां पुलिस जांच में पता चला कि उपेन ने अपनी मां और संजय प्रधान को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था. गुस्से और आवेश में उसने संजय प्रधान को पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी.

 

जहां पुलिस ने मामले की जांच के दौरान विभिन्न सुराग जुटाए और घटना से संबंधित हर पहलू पर नजर रखी. एसडीपीओ ने एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया, जिसमें राजनगर थाना प्रभारी अमिश कुमार, सुभाष चंद्र शर्मा, हवलदार किटीराम बिरुआ, श्यामलाल अंगरिया और रंजीत कुमार शामिल थे. 30 नवंबर को पुलिस ने मुख्य आरोपी उपेन हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपी पर कांड संख्या 82/2024 के तहत धारा 103(1) /238/3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून से सना पत्थर, आरोपी का खून लगा जीन्स और चप्पल भी बरामद कर लिया है. इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी, लेकिन पुलिस की तेज कार्रवाई से हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई. एसडीपीओ समीर कुमार संवैया ने छापेमारी दल की सराहना करते हुए कहा कि यह पुलिस टीम की तत्परता और मेहनत का नतीजा है कि आरोपी को पकड़कर घटना का पर्दाफाश किया जा सका.

 

---Advertisement---

Leave a Comment