सरायकेला / Balram Panda: महामहिम राष्ट्रपति के प्रस्तावित आगमन एवं आगामी नववर्ष को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसी क्रम में जिला पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट मोड में है. गुरुवार को सरायकेला जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.
अभियान के दौरान बिना हेलमेट, बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस, मॉडिफाइड साइलेंसर, रफ ड्राइविंग एवं संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त वाहनों की गहन जांच की गई. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर यामाहा कंपनी की दो आर15 मोटरसाइकिलें जब्त की गईं. इनमें से एक मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट तक नहीं लगी थी, जिसे संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने कार्रवाई की.
थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. राष्ट्रपति के आवागमन एवं नववर्ष के मद्देनज़र थाना क्षेत्र में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान वाहन से संबंधित कागजात, ड्रिंक एंड ड्राइव, चारपहिया वाहनों के ब्लैक शीशे तथा संदिग्ध वाहनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
उन्होंने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि आरआईटी थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. पुलिस के इस सघन अभियान से आमजन में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है, वहीं असामाजिक तत्वों में हड़कंप देखा जा रहा है. जिला पुलिस का यह प्रयास नववर्ष को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के साथ-साथ राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.















