आरआईटी / Balram Panda: सरायकेला जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में विशेष अभियान चलाकर संगीन अपराधों में वांछित अपराधियों की धर-पकड़ की जा रही है. इस अभियान के तहत आरआईटी थाना क्षेत्र से गैर-जमानती वारंट के तहत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं, आरआईटी पुलिस ने सरायकेला न्यायालय द्वारा जारी वारंट के तहत जीआर नंबर 1008/21 और आरआईटी थाना कांड संख्या 177/21 के मामले में बंता नगर निवासी मुन्ना प्रमाणिक, जीआर नंबर 1008/21 और आरआईटी थाना कांड संख्या 177/21 में बंता नगर का रमेश कुमार राउत तथा जीआर नंबर 657/21 और आरआईटी थाना कांड संख्या 81/21 के मामले में फरार चल रहे बाबा आश्रम के मुकुल कालिंदी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. जिला पुलिस अपराधियों के खिलाफ वारंट, कुर्की और जब्ती की कार्रवाई लगातार कर रही है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस अभियान के तहत जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.