आरआईटी / Balram Panda : सरायकेला-खरसावां जिले में पुलिस ने ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 29 अगस्त 2025 को आरआईटी थाना क्षेत्र में छापामारी के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 110 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई.
सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रोड नंबर 32, सूर्य मंदिर के पास स्थित सरकारी शौचालय के समीप छापेमारी की. इस कार्रवाई में संजय गोस्वामी (30 वर्ष), सिरिल जोजो (25 वर्ष) और रतन नाग उर्फ रतन लोहार (27 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया. इन सभी के पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया. संजय गोस्वामी के पास से गाड़ी संख्या Jh05DH 9117 मोटरसाइकिल के साथ 70 पुड़िया (15.56 ग्राम), सिरिल जोजो के पास से 20 पुड़िया (2.08 ग्राम) और रतन नाग के पास से 20 (2.00ग्राम) बरामद की गई.
जहां गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा गया है, और पुलिस ने मामले में शामिल अन्य अपराधियों के खिलाफ भी छापेमारी की कार्रवाई जारी रखी है.
वहीं, एसडीपीओ समीर कुमार संवैया ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में अवैध नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने के लिए अभियान जारी रहेगा और इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें और समाज में नशे की रोकथाम में सहयोग करें.