होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

विधानसभा और नगर निकाय चुनाव को लेकर राजद तैयार: अर्जुन, बोले “पुरेंद्र” राजद में फिर बनेगी महागठबंधन की सरकार…..

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda : आगामी विधानसभा चुनाव और नगर निकाय के चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के सभी प्रकोष्ठों की एक सभा आदित्यपुर कल्पनापुरी से सटे जीआर कॉलोनी में राष्ट्रीय जनता दल अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महासचिव सकला मार्डी के अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राजद के प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव एवं आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद के प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह उपस्थित हुए. बैठक में सरस्वती मार्डी अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यता ग्रहण की. राजद नेत्री पुष्पा सिंह, सुषिता बारिक ने माला पहनाकर दल में उनका स्वागत किया.

 

वहीं, वक्ताओं ने राजद कार्यकर्ताओं से विधानसभा और नगर निकाय के चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा. अर्जुन यादव ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में राजद गठबंधन धर्म के तहत झामुमो और कांग्रेस को मदद करती रही है. उन्होंने जोड़ देकर कहा कि नगर निगम निकाय के चुनाव में झामुमो को राजद के साथ तालमेल कर मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ना चाहिए.

 

राज्य में फिर बनेगी महागठबंधन की सरकार: पुरेंद्र.

 

पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर अंतिम निर्णय लेंगे. राजद नगर निगम के सभी 35 वार्ड में बैठक प्रारंभ करने जा रही है. राजद की बैठक में विधानसभा हेतु महागठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने और नगर निकाय के चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के टिप्स बताए जाएंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन कोल्हान की 14 में से 12 सीट पर पहले भी जीत दर्ज कर चुकी है. इस बार भी कोल्हान टाइगर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन कोल्हान के सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी और एक बार फिर से राज्य में महागठबंधन की अपार बहुमत वाली सरकार बनेगी. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव देव प्रकाश ने किया. कार्यक्रम में भादो मुर्मू, सियाराम बैठा, प्रमोद कुमार सिंह, सुदर्शन प्रसाद, आर के अनिल, यशोदा गोप, चंपा स्वर्णकार उपस्थित थे.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment