जनसंवाद, जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने मानगो नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर नाराजगी जताई है। शनिवार की सुबह उन्होंने लगभग दो घंटे तक डिमना रोड, दाईगुट्टू, कुंवर बस्ती समेत विभिन्न इलाकों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ कहा कि मानगो नगर निगम में सफाई व्यवस्था पूरी तरह लचर हो चुकी है और इसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।
निरीक्षण के दौरान विधायक सरयू राय ने सफाई कर्मियों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने पाया कि सफाई ठेकेदारों द्वारा निविदा शर्तों के अनुसार जितने सफाई कर्मी उपलब्ध कराए जाने थे, उससे काफी कम कर्मी कार्यस्थलों पर मौजूद थे। कई स्थानों पर जहां 35 से 40 सफाई कर्मियों की आपूर्ति होनी थी, वहां मात्र 20 से 25 सफाईकर्मी ही पाए गए।
मौके पर मौजूद सफाई निरीक्षक और ठेकेदारों के सुपरवाइजरों से पूछताछ में यह भी सामने आया कि सफाई कर्मियों को पीएफ और ईएसआई जैसी वैधानिक सुविधाएं नियमित रूप से नहीं दी जा रही हैं। कुछ कर्मियों को मजदूरी बैंक खाते में दी जा रही है, जबकि अधिकांश ने नकद भुगतान की बात कही। इससे यह स्पष्ट हुआ कि ठेकेदारों द्वारा निविदा शर्तों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।
सरयू राय को यह भी जानकारी मिली कि सफाई कर्मियों को नियमित सफाई कार्य के बजाय क्यूब नामक कंपनी के डोर-टू-डोर कचरा उठाने के कार्य में लगाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे न केवल सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि क्यूब कंपनी के कार्यों पर भी पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि पूछताछ में यह भी सामने आया है कि कई ठेकेदारों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिस कारण नगर निगम के अधिकारी उनके खिलाफ कार्रवाई करने से हिचकते हैं। उन्होंने नगर निगम से स्पष्ट जानकारी मांगी कि कितने ठेकेदार सफाई कार्य में लगे हैं, कितनों को अनियमितता के लिए नोटिस दिया गया है और उनके भुगतान में कटौती की गई है या नहीं।
सरयू राय ने दो टूक कहा कि यदि इन सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो यह माना जाएगा कि मानगो नगर निगम जनता के अधिकारों से समझौता कर रहा है। उन्होंने घोषणा की कि वह इस पूरे मामले को लेकर उप नगर आयुक्त से बात करेंगे और जो ठेकेदार निविदा शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं, उन्हें ब्लैकलिस्ट कर पूर्वी सिंहभूम जिले के किसी भी नगर निकाय की निविदा से अयोग्य घोषित कराने की मांग करेंगे।
साथ ही, उन्होंने नगर विकास विभाग से क्यूब कंपनी के कार्यों की भी जांच कराने की मांग की है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि बिना कार्य किए कितनी राशि का भुगतान किया गया है।
निरीक्षण के दौरान जन सुविधा प्रतिनिधि पप्पू सिंह, पिंटू सिंह, संतोष भगत, जदयू उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, मानगो मंडल अध्यक्ष लालु गौड़, विकास साहनी, संतोष चौहान, विनय कुमार, रवि गोड़ाई, जयप्रकाश निराला, मनोज गुप्ता, टुनटुन सिंह, बाला प्रसाद, संजय प्रधान, संजय सिंह सहित कई स्थानीय प्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


















