जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सरायकेला प्रखंड अंतर्गत सीनी स्थित मुंडाटांड़ गांव में छोटा मकर के पावन अवसर पर एवरेस्ट क्लब मुंडाटांड़ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित इस खेल महोत्सव में क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले एवं समापन समारोह में खरसावां विधायक दशरथ गागराई बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। फाइनल मैच का विधिवत उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह दोगुना हो गया।
फाइनल मुकाबला अंबा जैन एफसी और ब्लैक डायमंड टीम के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में अंबा जैन एफसी ने ब्लैक डायमंड को पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम अंबा जैन एफसी को 1 लाख 20 हजार रुपये, उपविजेता ब्लैक डायमंड टीम को 90 हजार रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं तृतीय स्थान पर रही राजेश स्पॉटिंग टीम और चतुर्थ स्थान पर रही साकुल स्पॉटिंग टीम को 50-50 हजार रुपये नगद राशि देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि अनुशासन सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि जीवन में अनुशासन, टीम भावना और संघर्ष से आगे बढ़ने की सीख भी देता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि शॉर्टकट से बचते हुए मेहनत और अनुशासन के रास्ते पर चलना ही सच्ची सफलता का मंत्र है। खेल हमें हार से निराश नहीं होना, बल्कि अगली जीत के लिए प्रेरित करता है।
इस अवसर पर उप प्रमुख बासुदेव महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य सुधीर महतो, प्रखंड अध्यक्ष भगत महतो, अनिल सिंह सरदार, उमेश कुमार महतो, आस्तिक महतो, दुलाल महतो, भरते मांझी, रतन मांझी, कालीचरण महतो, बबलू महतो, श्याम महाली सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

















