होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

सरायकेलाः जिले के अलग- अलग थानों से 14 वारंटी गिरफ्तार, भेजे गए सलाखों के पीछे…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

1
2
3
4
5
6
7
8
8
9
10
कार्यालय
mahto
previous arrow
next arrow

सरायकेला / Balram Panda:  जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर जिले के सभी थानों की पुलिस इन दिनों एक्शन मोड़ पर है. जहां लगातर पुलिस फरार वारंटियों और अपराधियों को ढूंढ-ढूंढकर सलाखों के पीछे भेज रही है. वहीं, सोमवार को एकबार फिर से जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किए गए 14 वारंटियों और अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. ये गिरफ्तारियां एनडीपीएस एक्ट, पोक्सो एक्ट और अन्य गंभीर अपराधों के अंतर्गत की गई हैं.

 

बता दे एसपी ने अभियान के तहत कपाली ओपी से सन्दु महतो उर्फ संतोष महतो, मोहम्मद कासिफ और नेहा परवीन को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे. सभी फरार चल रहे थे. इसी कड़ी में राजनगर थाना क्षेत्र से श्रीचांद उर्फ लखन हेम्ब्रम को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ पॉस्को एक्ट का मामला दर्ज था. ईचागढ़ से सुभाष महतो, तिरूलडीह थाना क्षेत्र से सत्यनारायण गोप, कुचाई के दलभंगा ओपी क्षेत्र से चामु सिंह मुण्डा और पातरस हेसा, आदित्यपुर थाना क्षेत्र से मोनु सन्यासी और निशीत महतो और आरआईटी थाना क्षेत्र से नुनु मुदी उर्फ छुनु मुदी एवं विक्की महतो को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि यह अभियान जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश देने में महत्वपूर्ण साबित हुआ है. पुलिस द्वारा की गई इन गिरफ्तारियों से अपराधियों में भय का माहौल व्याप्त है, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी. उन्होंने जनता से अपील की है कि वह कानून- व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

 

---Advertisement---

Leave a Comment