मुसाबनी / Balram Panda: झारखंड की सियासत में आज बड़ा फेरबदल देखने को मिला, जब मुसाबनी प्रखंड के पारुलिया गाँव में आयोजित एक विशाल जनसभा के दौरान सौ से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य एवं सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री गणेश महाली के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्य सरकार में मंत्री श्री सुदीप कुमार सोनू की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष महत्व प्रदान किया.

जनसभा में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे क्षेत्र में झामुमो के बढ़ते जनसमर्थन की तस्वीर स्पष्ट रूप से दिखाई दी. मौके पर झामुमो में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
वहीं, मंत्री श्री सुदीप कुमार सोनू ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ही झारखंड की अस्मिता, अधिकार और विकास की सच्ची आवाज़ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड निरंतर विकास के नए आयाम गढ़ रहा है और जनता का विश्वास ही सरकार की सबसे बड़ी ताकत है.

पूर्व विधायक प्रत्याशी गणेश महाली ने भाजपा छोड़ झामुमो में आए नए साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी ने एक सही निर्णय लिया है. अब हमें मिलकर संगठन को और मजबूत बनाना है ताकि जनता के अधिकारों की रक्षा और विकास के कार्यों को और गति दी जा सके. उन्होंने कहा कि झामुमो की सरकार गांव, गरीब और किसानों की सरकार है, जो हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है.
जहां ग्रामवासियों ने बताया कि वे हेमंत सोरेन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकासात्मक नीतियों से प्रभावित होकर झामुमो में शामिल हुए हैं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, स्थानीय कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि और क्षेत्र के सामाजिक नेता उपस्थित रहे.
झामुमो में यह सामूहिक शामिलीकरण न केवल संगठन को नई ऊर्जा देगा, बल्कि आने वाले दिनों में पार्टी के जनाधार को और सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाएगा.















