होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

सरायकेला : उपायुक्त के अध्यक्षता मे अबुआ आवास योजना एवं मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, अबुआ आवास योजना समेत कई योजनाओं का चयन करने के दिए गए निर्देश….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में अबुआ आवास योजना एवं मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरतियार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला एवं प्रखंड समन्वयक आवास योजना उपस्थित रहें.

 

अबुआ आवास योजना की समीक्षा के क्रम मे उपायुक्त नें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी सुकृत अबुआ आवास योजना के लाभुकों को एक सप्ताह के अंदर प्रथम किस्त का भुगतान करने का निर्देश दिया गया. वही योजना अंतर्गत धीमी कार्य प्रगति पर लक्ष्य निर्धारित कर कुचाई, सरायकेला एवं चाँडील के प्रखंड विकास पदाधिकारी को कल दिनांक 28 फ़रवरी 2024 तक 150-150 लाभुकों के प्रथम किस्त का भुगतान करने का निर्देश दिया गया. वही मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा क्रम मे बिरसा सिचाई कूप योजना अंतर्गत कुआँ निर्माण कार्य मे सुधरात्मक प्रगति लाने तथा राजनगर, गम्हरिया, नीमडीह एवं चांडिल प्रखंड मे कुआँ निर्माण कार्य मे धीमी प्रगति पर सम्बन्धित BDO/BPO को शोकॉज करने के निर्देश दिए वही JSLPS के SHG दीदियों के सहयोग से कुआँ निर्माण हेतू अधिक से अधिक लाभुकों के चयन करने, बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं का स्वकृति करने का निर्देश दिया गया.

 

बैठक के दौरान उपायुक्त नें कहा कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतू आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करने तथा अधिक से अधिक लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए.

 

---Advertisement---

Leave a Comment