सरायकेला / Balram Panda: संगठन सृजन अभियान के तहत ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटी (GPCC) के गठन को लेकर शनिवार को सरायकेला परिसदन में जिला कांग्रेस कमेटी, सरायकेला-खरसावाँ द्वारा एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष अम्बुज कुमार ने की, जबकि राज्य जीपीसीसी प्रभारी एवं अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू मुख्य रूप से मौजूद रहे.
बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड मंडल अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र में जीपीसीसी गठन को लेकर अब तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. साथ ही भरोसा दिलाया कि आगामी 30 अगस्त तक सभी पंचायतों में ग्राम स्तरीय कमिटियों का गठन पूर्ण कर लिया जाएगा.
इस अवसर पर राज्य प्रभारी ज्योति सिंह मथारू ने कहा कि आने वाले समय में प्रखंड, मंडल एवं पंचायत अध्यक्षों की संगठन में भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन के पदाधिकारियों और चुनावी प्रत्याशियों के चयन में प्रखंड अध्यक्षों की भी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जाएगी.
बैठक में जिला अध्यक्ष अम्बुज कुमार ने पंचायत कमिटी गठन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि अब तक केवल 40 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हो सका है, जिसे अगस्त माह के अंत तक शत-प्रतिशत तक पहुंचाना अनिवार्य है. उन्होंने बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) गठन पर भी बल दिया.
इस दौरान जिला ऑब्जर्वर रामाश्रय प्रसाद ने जानकारी दी कि जिला स्तर पर नियुक्त सभी ब्लॉक ऑब्जर्वर अपने-अपने क्षेत्र में जाकर प्रखंड मंडल अध्यक्षों को मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करेंगे ताकि समयबद्ध तरीके से संगठन निर्माण कार्य पूर्ण हो सके.
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सह ब्लॉक ऑब्जर्वर सुरेश धारी, तुकुनभंज, छोट राय किस्कु, देबू चटर्जी, तस्लीमा मलिक, एलबी सिंह सहित खरसावाँ प्रखंड अध्यक्ष कोंडो कुम्हार, राजनगर अध्यक्ष प्रकाश महतो, गम्हरिया अध्यक्ष अखिलेश तिवारी, चांडिल अध्यक्ष राजा राम महतो, आदित्यपुर नगर अध्यक्ष राहुल यादव, कपाली अध्यक्ष शनूर रहमान, मंडल अध्यक्ष शंकर लोवाड़ा, हरि महतो, अर्जुन सरदार, सिधेश्वर उपाध्याय, मैनाक दास, अवधेश सिंह, कैलाश महतो सहित कई अन्य नेता उपस्थित रहे.















