होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

सरायकेला : शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए प्रशासन तैयार, दुर्गा पूजा पर अधिकारियों को सौंपे गए विशेष दायित्व…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
01 (48)
previous arrow
next arrow

सरायकेला / Balram Panda : दुर्गा पूजा एवं दशहरा के अवसर पर ऑटो क्लस्टर सभागार, आदित्यपुर में उपायुक्त–सह–जिला दंडाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में तथा पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत की उपस्थिति में विधि–व्यवस्था संधारण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं विभिन्न जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों की उपस्थिति रही.

बैठक में निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (DRDA) डॉ. अजय तिर्की, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री रवि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती निवेदिता नियति, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा श्री अविनाश कुमार सहित पुलिस एवं अन्य विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्व के दौरान विधि–व्यवस्था संधारण, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, आपातकालीन तैयारियों तथा माननीय उच्च न्यायालय, झारखंड, रांची द्वारा निर्गत दिशा–निर्देशों के अक्षरशः अनुपालन पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित बिंदुओं पर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए.

उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा एवं दशहरा जैसे बड़े आयोजनों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की जिम्मेदारियाँ अत्यंत महत्वपूर्ण होती हैं. सभी अधिकारी अपने-अपने स्थल पर संवेदनशीलता, सतर्कता एवं पूर्ण उत्तरदायित्व के साथ डटे रहें. सोशल मीडिया पर निगरानी रखते हुए किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा भ्रामक सूचना के प्रसार को अविलंब रोकने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पूजा पंडालों में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, अग्निशमन यंत्र, प्राथमिक उपचार सुविधा एवं सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम अनिवार्य रूप से हों. महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए पृथक प्रवेश एवं निकास द्वार के साथ-साथ वैकल्पिक आपात निकास मार्ग भी सुनिश्चित किया जाए. रावण दहन एवं विसर्जन प्रशासन द्वारा निर्धारित समय, मार्ग एवं चिन्हित स्थलों पर ही किया जाएगा.

उपायुक्त ने यह भी सूचित किया कि दिनांक 2 अक्टूबर को #ड्राई_डे घोषित रहेगा तथा जिले की सभी मद्यपान दुकानों को बंद रखा जाएगा. सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है कि चिन्हित स्थलों पर एम्बुलेंस और चिकित्सा दल की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए.

उन्होंने स्पष्ट कहा कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा–निर्देशों का पालन सभी पूजा समितियों एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाए. किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा उल्लंघन की स्थिति में संबंधित समिति या पदाधिकारी के विरुद्ध विधि–सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी. अंत में उन्होंने जिलेवासियों को दुर्गा पूजा एवं दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि पर्व को सौहार्द, भाईचारे और शांति के साथ मनाएं तथा प्रशासन को पूर्ण सहयोग दें.

पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत ने कहा कि पूजा के दौरान पुलिस बल की सर्वोच्च प्राथमिकता शांति–व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा होगी. उन्होंने बताया कि 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कई क्षेत्रों में #नो_एंट्री ज़ोन लागू रहेगा, जहां आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य वाणिज्यिक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

उन्होंने निर्देशित किया कि वाहन पार्किंग केवल चिन्हित स्थलों पर हो एवं सेवा मार्गों पर अनधिकृत दुकानों, ठेलों को लगाने की अनुमति न दी जाए. नो एंट्री नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. पूजा समितियों को उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों का पूरी जिम्मेदारी के साथ पालन कराने की जिम्मेदारी दी गई है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी वरीय पदाधिकारी एवं गश्ती दल नियमित भ्रमणशील रहेंगे और जनता व पूजा समिति सदस्यों से सहयोगपूर्ण, शालीन एवं सजग संवाद बनाए रखेंगे, ताकि पर्व पूरी तरह से शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो.

बैठक के समापन पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों को आगामी पर्व के लिए शुभकामनाएं दीं और निर्देशित किया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं तत्परता के साथ करें, जिससे जिले में दुर्गा पूजा एवं दशहरा का आयोजन सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment