सरायकेला / Balram Panda: पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देशानुसार जिले में चोरी एवं गुम हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के अंतर्गत CEIR पोर्टल से प्राप्त सूचना और पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तकनीकी शाखा की मदद से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 109 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इनकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 22 लाख रुपये आंकी गई है.
आज टाउनहॉल सरायकेला में एक कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावाँ द्वारा ये मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए। थानावार बरामद मोबाइल की संख्या इस प्रकार है: आदित्यपुर – 4, आरआईटी – 7, गम्हरिया – 10, कांड्रा – 5, सरायकेला – 22, सीनी ओपी – 2, खरसावाँ – 18, आमदा ओपी – 3, कुचाई – 6, राजनगर – 3, चांडिल – 2, कपाली ओपी – 2, चौका – 6, ईचागढ़ – 3, नीमडीह – 6, तिरुलडीह – 10.
एसपी ने जिलावासियों से अपील की है कि यदि उनका मोबाइल फोन चोरी या गुम हो जाए, तो वे तुरंत नजदीकी थाना में सूचना दें और साथ ही CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें.
शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:
1. सबसे पहले मोबाइल नंबर को अस्थाई रूप से बंद कराएं और उसी नंबर को पुनः चालू कराएं.
2. नजदीकी थाना में लिखित सूचना दें या JOFS पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर शिकायत संख्या प्राप्त करें.
3. https://ceir.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
4. “Block Stolen/Lost Mobile” विकल्प चुनें.
5. मोबाइल का IMEI नंबर, मालिक का नाम, मोबाइल नंबर आदि विवरण भरें.
6. आवेदन सबमिट करने के बाद प्राप्त Request ID से आप अपनी शिकायत की स्थिति देख सकते हैं.
वहीं, जिला पुलिस ने कहा कि नागरिकों से सहयोग की अपील करती है और आश्वस्त करती है कि जनहित में ऐसे प्रयास लगातार जारी रहेंगे.