होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

5_5_11zon
4_4_11zon
3_3_11zon
2_2_11zon
1_1_11zon
previous arrow
next arrow

 

सरायकेला : पीएम जनमन योजना के तहत किये जा रहे कार्यों का उपायुक्त ने किया समीक्षा, जिले के सभी पीभीटीजी गांवों में योजनाओ को सेच्युरेटेड करने की दिशा में करें कार्यः- उपायुक्त….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

7_7_11zon
8_8_11zon
9_9_11zon
11_11_11zon
6_6_11zon
1000_1_11zon
previous arrow
next arrow

सरायकेला / Balram Panda: समाहरणालय सभागार मे जिला दंडाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के कुचाई, चांडील एवं नीमडीह प्रखण्ड अन्तर्गत (पीभीटीजी गांव) बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में चल कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त ने पीभीटीजी समुदाय के विकास पर केन्द्रित प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि डोर-टू-डोर सर्वे करते हुए पीभीटीजी गांव में विशेष कैम्प लगाकर आवश्यकतानुसार योजनाओं से जोड़ते हुए गांवों को सेच्चुरेटेड करने की दिशा में कार्य करें. साथ ही राशन कार्ड,जॉब कार्ड,आवास, आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड,बैंक एकाउंट,मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, स्वास्थ्य कैम्प, आयुष्मान कार्ड,पीएम किसान और केसीसी से शत प्रतिशत पीभीटीजी गांवों को आच्छादित करने की दिशा में कैम्प लगाने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया, ताकि पीभीटीजी गांवों में रहने वाले जनजातीय समूहों की सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त व आत्मनिर्भर बनाया जा सके.

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रखण्डवार तरीके से आदिम जनजाति बहुल गांव एवं टोलों में सर्वे कराते हुए मुख्यमंत्री झारखण्ड उज्जवल योजना के तहत शत प्रतिशत घरों में बिजली कनेक्शन देने तथा जल जीवन मिशन के तहत शेष बचे पीभीटीजी गांवों के शत प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन करने को लेकर सम्बन्धित कार्यपालक अभियंता निर्देश दिया. उपायुक्त नें संबंधित क्षेत्र में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से इच्छानुरूप विभिन्न क्षेत्र मे प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करने तथा नियमानुसार सरकार की योजनाओं से जोड़ते हुए स्वरोजगार की ओर बढ़ावा देने मे सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए.

 

बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा कि सेचुरेशन मोड में अभियान चलाकर विशेष शिविर के माध्यम से छूटे हुए शत प्रतिशत लोगो को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करें तथा विभिन्न विकास योजनाओं के निर्माण हेतु संचालित कार्य मे सुधारात्मक प्रगति लाए. बैठक मे उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त -सह- परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री आशीष कुमार अग्रवाल (भा.प्र.से.), जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरजा शंकर महतो, सिविल सर्जन डॉ. अजय सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, श्रम अधीक्षक समेत विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं सभी सम्बन्धित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलधिकारी उपस्थित रहें.

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment