सरायकेला / Balram Panda : प्रखंड सभागार, कुचाई में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदीयार के द्वारा सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मनरेगा व आवास योजनाओं की समीक्षा की गई. इस दौरान अबुआ आवास योजना सहित मनरेगा से संचालित भूमि समतलीकरण, बिरसा हरित के तहत गड्डा खुदाई, खेल मैदान, कूप निर्माण व अन्य योजनाओं अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा क्रम में कई पंचायतों में मनरेगा योजनाओं में खराब प्रदर्शन करने वाले रोजगार सेवकों को एक सप्ताह के अंदर प्रगति रिपोर्ट जमा करने, पुराने योजनाओं को दो सप्ताह के अंदर पूरा करने का निर्देश सभी रोजगार सेवक व पंचायत सचिव को दिया गया. वहीं जिन पंचायतों में कूप निर्माण कार्य भौतिक रूप से पूरा हो चुका हैं, उसे मनरेगा सॉफ्टवेयर में अपडेट करने को कहा गया. विशेष कर अबुआ आवास के लाभुकों का शत प्रतिशत मास्टर रॉल निर्गत करने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने अबुआ आवास योजना के तहत स्वीकृत लाभुकों का आवास निर्माण कार्य शत प्रतिशत प्रारंभ कराने का निर्देश सभी पंचायत सचिव को दिया.
मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी को वैसे सभी योजनाओं जो वर्षों से पेंडिंग पड़े हुए हैं, उन्हें अविलंब पूर्ण कराने, मानव दिवस सृजन में प्रगति लाने तथा संबंधित पंचायत अंतर्गत चल रही कूप निर्माण एवं लंबित पोटो हो खेल मैदान सहित अन्य योजना को निर्धारित समय तक पूर्ण करने हेतु सख्त निर्देश दिया गया. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, कुचाई, सहायक परियोजना पदाधिकारी सरिता ओरिया, सहायक संख्यकी पदाधिकारी विनोद चातर तथा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक एवं अन्य उपस्थित रहें.