सरायकेला / Balram Panda : जिला प्रशासन ने बुधवार को अवैध पत्थर उत्खनन और बालू भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में खनिज जब्त किया है. उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह के निर्देश पर जिला खनन विभाग ने औचक निरीक्षण अभियान चलाया, जिसमें कई स्थानों पर अवैध खनन गतिविधियों का भंडाफोड़ किया गया.
कार्रवाई का नेतृत्व जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सत्पथी और खान निरीक्षक श्री समीर ओझा ने किया। इस दौरान चांडिल थाना पुलिस बल भी टीम के साथ मौजूद रहा. अभियान के दौरान चांडिल थाना क्षेत्र के मौजा चाकुलिया में अवैध पत्थर उत्खनन स्थल पर छापेमारी कर एक जनरेटर, दो इलेक्ट्रिक मोटर, दो हथौड़े, दो सम्भल, लगभग 25 मीटर विद्युत तार और दो वॉटर होस पाइप बरामद किए गए. सभी सामग्रियों को जब्त कर चांडिल थाना को सुपुर्द कर दिया गया। अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों और संबंधित भूमि स्वामी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

जहां खनन विभाग ने ईचागढ़ थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से मौजा बिरडीह एवं जारगोडीह में अवैध बालू भंडारण के खिलाफ छापेमारी की. कार्रवाई के क्रम में लगभग 2 लाख 57 हजार घनफीट तथा 5 लाख घनफीट बालू जब्त कर ईचागढ़ थाना को सौंपा गया। जब्त बालू की नीलामी से राज्य को लगभग 2 से 3 करोड़ रुपये तक के राजस्व की प्राप्ति की संभावना जताई गई है.

जिला प्रशासन ने कहा है कि अवैध खनन जैसी गतिविधियों पर सख्त रोक लगाने, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और राजस्व वृद्धि के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.















