सरायकेला / Balram Panda : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की केंद्रीय नेतृत्व ने सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं संगठन के जुझारू नेता श्री गणेश माहली को पार्टी का केंद्रीय सदस्य मनोनीत किया है. यह मनोनयन न केवल पार्टी के प्रति उनके वर्षों के समर्पण, संघर्ष और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को मान्यता प्रदान करता है, बल्कि संगठन में क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को भी सशक्त बनाता है.
बता दे श्री माहली का चयन झामुमो के नीति, सिद्धांत और संगठनात्मक विस्तार को और मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है. वे लंबे समय से सामाजिक सरोकारों, आदिवासी अधिकारों और वंचित तबकों के हक़ के लिए सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं. उनके व्यवहार, जनसम्पर्क क्षमता एवं सांगठनिक अनुशासन के चलते वे जनमानस में एक सशक्त नेता के रूप में स्थापित हो चुके हैं.
इस अवसर पर झामुमो कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में हर्ष व्याप्त है. जिले एवं क्षेत्र के कई नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा युवा कार्यकर्ताओं ने श्री गणेश माहली को केंद्रीय सदस्य बनाए जाने पर उन्हें बधाई देते हुए संगठन को धन्यवाद ज्ञापित किया.
पार्टी के प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व ने उम्मीद जताई है कि श्री माहली अपने अनुभव, संगठनात्मक कुशलता और जनसंपर्क से पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहयोगी सिद्ध होंगे.