राजनगर / Balram Panda: युवा पत्रकार राशविहारी मंडल के जन्मदिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजनगर में एक सादगीपूर्ण आयोजन में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार साथी, शुभचिंतक और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की.
इस अवसर को और भी सार्थक बनाते हुए, कोल्हान प्रमंडल में पत्रकारों के संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर विचार-विमर्श किया गया. उपस्थित सभी पत्रकारों ने एकमत से संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की जरूरत पर बल दिया. बैठक में तय किया गया कि कोल्हान के तीनों जिलों—पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां—के पत्रकारों की एक संयुक्त बैठक शीघ्र ही आयोजित की जाएगी, जिसमें संगठनात्मक संरचना, उद्देश्यों और कार्ययोजना को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी.
वहीं, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा किया गया और अंत में आपसी सहयोग एवं एकजुटता बनाए रखने का संकल्प लिया गया.