सरायकेला /Balram Panda : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक के दौरान कारा सुरक्षा, कारा में कैदियों/बंदियों हेतु मूलभूत सुविधाएं, कैदियों/बंदियों के लिए परिजनों से मुलाकाती, स्वास्थ्य सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरा, जैमर, सायरन सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा किया गया. इस दौरान जेल अधीक्षक से कारा की सुरक्षा सहित भोजन-पानी, शौचालय एवं साफ-सफाई के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाएं के बारे में जानकारी लेकर निर्देशित किया गया कि कैदियों/बंदियों को जेल में मेनू के अनुसार स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन, स्वच्छ पानी एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाए.
बैठक के दौरान कारा परिसर मे पेयजल सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण हेतु कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को निदेशित किया गया वही कारा निरिक्षण के दौरान पाई गई कमियों को यथाशीघ्र दुरुस्त करने हेतु सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त नें अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, सिविल सर्जन एवं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को जॉइंट विजिट कर सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति, भोजन एवं चिकित्सीय सहायता संबंधित सुविधाओं का जांच करनें का निर्देश दिया गया.
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लूणायत, उप विकास आयुक्त -सह- परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री आशीष अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, पुलिस उपाधिक्षक मुख्यालय, उप समाहर्ता सामान्य शाखा, जेल अधीक्षक एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे.