होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

सरायकेला : श्रम अधीक्षक कार्यालय में हुआ मजदूरों के समस्याओं का समाधान…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर  / Balram Panda : रामा कृष्ण फॉर्जिंग लिमिटेड के सिलिकॉन सेफ पैक प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत मजदूर अपने फूल और फाइनल सेटलमेंट के बकाया पैसे को लेकर मजदूर श्रम अधीक्षक कार्यालय सरायकेला में जुटान हुए आज त्रिपक्षीय वार्ता का तारिक था परंतु सिलिकॉन सैफ पैक प्राइवेट कंपनी के कोई प्रतिनिधि उपस्थित नही हुए, ऐसी कई तारिखो में उपस्थित नही हुए हैं. मजदूरो का आवाज बनकर इंटक झारखंड प्रदेश की सचिव और इंटक नेत्री श्रीमती मीरा तिवारी अस्वस्थ रहने के बाद भी मजदूरों का समस्या सुनने के लिए हमेशा आगे बड़ चढ़ कर साथ देती है साथ ही JLKM के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रेम मार्डी मजदूरों के समर्थन में खड़े हुए.

 

वहीं, श्रम अधीक्षक के कार्यालय में मज़दूरों के साथ पहुँचे जहां वार्तालाप में श्रम अधीक्षक ने माना कि जो मजदूरों को अंतिम पावना बिना सहमति और मनमाने ढंग से दिया गया है वह कानून का उलंघन है बार बार पत्र के माध्यम से बुलाने पर नही आना यह दर्शाता है कि सिलिकॉन सैफ पैक कंपनी कानून का उलंघन कर रहा और निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित रहते हुए अपने पक्ष को रखने में असमर्थ है इस लिए अब मुख्य नियोजन प्रबंधक रामा कृष्ण फॉर्ज़िंग को आदेश दिया गया की जो बिलिंग है उसको तुरंत रोक दिया जाए और जो 51 मजदूर की अंतिम पावना बाकी है, जिसे २ दिन के अंदर दिया जाए और रामा कृष्णा फॉर्जिंग कंपनी 23/9/24 तक केदार नाथ महतो के साथ सभी मजदूर का अंतिम पावना बकाया राशि भुगतान करे और श्रम कार्यालय में प्रुफ जमा किया जाए.

 

मौके पर इंटक नेत्री श्रीमति मीरा तिवारी, JLKM नेता प्रेम मार्डी, सुनील सिन्हा, शिक्षा पांडेय केदार नाथ महतो के साथ सभी 55 मजदूर उपस्थित थे. सभी ने निर्णय लिया है की उपरोक्त तिथि तक अगर सबका बकाया पैसा नही मिला तो हमलोग 24/9/24 से सिलिकॉन सैफ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी गम्हरिया में उसका कंपनी है सभी मजदूर अनिश्चित काल के लिए धरना पर बैठेंगे.

 

वहीं, श्रम अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर ने कहा की आप सब का पूरा बकाया पैसा 23/9/24 तक मिल जायेगा रामा कृष्ण फॉर्जिंग लिमिटेड उसका पैसा पूरा रोक देगा और आप लोग अंतिम पावना जो आप लोग दिए है उसके अनुसार आप सभी मजदूर के खाते जमा करवा कर आप सबको डिटेल्स दिया जाए. उसी समय रामा कृष्णा फॉर्जिंग लिमिटेड को पत्र के माध्यम से आदेश दिए और पत्र का कॉपी इंटक नेत्री मीरा तिवारी और JLKM के नेता प्रेम मार्डी ने पत्र पढ़ने के बाद मजदूरों को आश्वासन दिए, जहां मजदूरों ने श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर, मीरा तिवारी, प्रेम मार्डी को धन्यवाद दिया.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment