होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

सरायकेला : छठ महापर्व की तैयारियो को लेकर जिले के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से मिले पुरेंद्र…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
01 (48)
previous arrow
next arrow

सरायकेला / Balram Panda: लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियो को लेकर आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के अध्यक्ष सह आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने उपायुक्त श्री नीतिश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लुनायत से उनके कार्यालय मिलकर ज्ञापन सौंपा.

आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने उपायुक्त एवं पुलिस- अधीक्षक, सरायकेला- खरसावां से मिलकर आदित्यपुर- गम्हरिया क्षेत्र के सभी छठ घाटों की मरम्मती, साफ- सफाई, नदी के बेड की साफ- सफाई, सभी छठ घाटों के पहुंच पथ की मरम्मती साफ- सफाई सघन रूप से प्रारंभ करने, सभी बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट, हाई मास्ट लाइट एवं खराब पड़े चापाकल तथा डीप बोरिंग की मरम्मती युद्ध स्तर पर शुरू किए जाने हेतु आदित्यपुर नगर निगम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाने की मांग की है.

इसके अलावे सभी छठ घाटों पर छठ पूजा के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा लगाए गए शिविरों को टैंकर से जलापूर्ति किए जाने, पार्किंग का स्थान चिन्हित किए जाने, नदी में गहरे पानी वाले स्थान पर डेंजर बोर्ड लगाने, छठव्रती माताओ- बहनों के लिए छठ घाटों पर चेंजिंग रूम का निर्माण किए जाने, सभी छठ घाटों के निकट अस्थाई शौचालय की व्यवस्था किए जाने हेतु भी उपायुक्त, सरायकेला- खरसावां से आदित्यपुर नगर निगम को निर्देश दिए जाने की मांग की है.

सौंपे गए ज्ञापन में उपायुक्त, सरायकेला- खरसावां से छठ पूजा के दौरान आदित्यपुर- गम्हरिया क्षेत्र में 24/7 जलापूर्ति की व्यवस्था किए जाने हेतु जिंदल एवं पेयजल स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाने की मांग की गई है.

सौंपे गए ज्ञापन में उपायुक्त, सरायकेला- खरसावां से टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग एवं सर्विस रोड की सभी बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने एवं छठ पूजा के दौरान स्ट्रीट लाइट को डीजी से जोड़ने हेतु जेआरडीसीएल को कड़ा निर्देश दिए जाने की मांग की गई हैl साथ ही कुल्लूपतांगा छठ घाट, जयप्रकाश उद्यान छठ घाट, शहरबेरा दूमोहानी छठ घाट सहित अन्य घाटों पर एंबुलेंस सहित मेडिकल कैंप लगाने हेतु सिविल सर्जन, सरायकेला- खरसावां एवं आदित्यपुर- गम्हरिया क्षेत्र में छठ पूजा के दौरान अनइंटरप्टेड पावर सप्लाई हेतु विद्युत बोर्ड को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाने की मांग की गई है.

पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लुनायत को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति ने छठ पूजा के दौरान खरकाई पुल से होकर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने, सभी छठ घाटों पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था किए जाने, छठ घाटों पर आतिशबाजी व पटाखे फोड़ने पर रोक लगाए जाने, छठ घाटों पर पूजन के दौरान आवासीय क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने, खरकाई ब्रिज तथा कुल्लूपटागा छठ घाट के निकट गोताखोरों/ तैराको की व्यवस्था किए जाने की मांग की गई है.

प्रतिनिधि मंडल की बातों को सुनने के बाद उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने आस्वस्त किया कि शीघ्र ही छठ पूजा को बेहतर तरीके से संपन्न कराने हेतु सभी जरूरी उपाय किए जाएंगेl जिला स्तर पर बैठक आयोजित कर छठ घाट का निरीक्षण कर अद्यतन एवं वास्तविक स्थिति का आकलन कर कार्य योजना बनाई जाएगी.

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे शिक्षाविद एस डी प्रसाद, उद्यमी सह समाजसेवी सत्येंद्र प्रभात, देव प्रकाश, अवधेश कुमार, जय मंगल यादव, परशुराम पंडित, मिथिलेश कुमार झा सहित अन्य लोग शामिल थे.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment