सरायकेला / Balram Panda : कोल्हान प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी), चाईबासा ने सरायकेला-खरसावां जिला में अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. यह बैठक पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां की उपस्थिति में उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई, जिसमें चांडिल व सरायकेला अनुमंडल के डीएसपी, सभी पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारी शामिल हुए.
बैठक में डीआईजी ने जिले में अपराध नियंत्रण, लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन, सड़क सुरक्षा, तथा आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान शांति एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों के मौसम में पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ काम करना होगा.
डीआईजी ने निर्देश दिया कि सभी थाना क्षेत्र अपने-अपने इलाकों में संवेदनशील स्थलों की पहचान करें और वहां सुरक्षा के विशेष प्रबंध सुनिश्चित करें. उन्होंने भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात नियंत्रण हेतु पर्याप्त बल की तैनाती, ट्रैफिक रूट प्लानिंग और निगरानी को पुख्ता करने के निर्देश दिए.
इसके साथ ही, उन्होंने लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने, और सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से पुलिस-जन सहयोग को मजबूत करने पर भी बल दिया. डीआईजी ने अधिकारियों से कहा हमारी प्राथमिकता केवल अपराध नियंत्रण नहीं, बल्कि लोगों को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और विश्वासपूर्ण वातावरण देना है.