सरायकेला-खरसावाँ / Balram Panda: 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सरायकेला-खरसावाँ जिले के पुलिस केंद्र में एक गरिमामय ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस बल के जवानों के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी.
इस मौके पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जवान एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे. झंडोत्तोलन के पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ, जिससे वातावरण देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया.
ध्वजारोहण उपरांत अपने संक्षिप्त संबोधन में पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए सभी पुलिसकर्मियों से कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और ईमानदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “हमारी आज़ादी उन अनगिनत वीरों की देन है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी। हमें उनके सपनों का भारत बनाने के लिए सजग और समर्पित रहना होगा.” कार्यक्रम पूरी गरिमा, शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ.