होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

सरायकेला : बच्चों को स्कूलों से नामांकन कर जोड़ने, सरकारी स्कूलों में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति और ड्रॉप आउट कम करने को लेकर कैंपेन यानी ‘स्कूल रूआर 2025’ की शुरुआत हुई…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

सरायकेला / Balram Panda: समाहरणालय सभागार में दिनांक 29 अप्रैल 2025 को  “स्कूल रुआर 2025” का जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया. कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला नें कहा कि बच्चों को स्कूलों से नामांकन कर जोड़ने और शत-प्रतिशत उपस्थिति को लेकर बैक-टू-स्कूल कैंपेन की शुरुआत की गयी है. इसमें विद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को फिर से स्कूल आने को लेकर प्रोत्साहित किया जाय।उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जाए. उपायुक्त नें कहा कि आप सभी को सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण दायित्व दिया है. विद्यालय में इस प्रकार शिक्षा दिया जाना चाहिए ताकि बच्चे सहज और सरल भाव विद्यालय में सीख सकें. बच्चे आनंदपूर्वक विद्यालय में जुड़े रहे. ऐसा हमेशा माहौल तैयार करें ताकि बच्चे विद्यालय से दूर ना रहे.

उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा ही मनुष्य और पशु मे भेद करती है. इसलिए समाज को शिक्षित करने के लिए बच्चों को शिक्षित करना नैतिक दायित्व है. उन्होंने कहा कि शिक्षक, सी.आर.पी, बी.आर.पी और रिसोर्स शिक्षक पूरी तत्परता के साथ विद्यालय में बच्चों के नामांकन के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें ताकि बच्चों को शिक्षित कर एक शिक्षित समाज बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों के साथ आत्मीयता के साथ पेश आए. उनके साथ संवेदनशील व्यवहार करें. दिव्यांग बच्चों में अद्भुत प्रतिभा होती है. उनकी प्रतिभा को विकसित करें,ताकि वह सामान्य बच्चों की तरह विद्यालय से जुड़े रहे.

जिला शिक्षा अधीक्षक श्री कैलाश मिश्रा ने कहा कि सरकारी स्कूलों का नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है. साथ ही स्कूलों में नामांकन का विशेष अभियान शुरु हो गया है. इस अभियान का मुख्य लक्ष्य आंगनबाड़ी सहित 05-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालयीय शिक्षा पूर्ण कराना है. विद्यालय में नामांकन व ठहराव बनाये रखने के लिए विभिन्न कार्यक्रम समय – समय पर चलते हैं. स्कूल रूआर 2025 यानि बैक-टू-स्कूल भी उनमें से एक है. बच्चों का स्कूल में नामांकन,ठहराव बनाये रखने के लिए रुआर अभियान 25 अप्रैल से आगामी 10 मई तक चलेगा. कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो,विधायक प्रतिनिधि श्री सनद कुमार आचर्या, विधायक प्रतिनिधि श्री अनूप सिंहदेव सभी बीईईओ, बीपीओ, सीआरपी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें.

 

---Advertisement--- 

 

Related Post

Leave a Comment