सरायकेला / Balram Panda: जिले के तिरुलडीह थाना की पुलिस ने चार साल से फरार चल रहे हत्या मामले के आरोपी इंचागड़ थाना अंतर्गत कुटाम निवासी सत्यनारायण गोप के घर पर रविवार को ढोल बजा के साथ इस्तेहार चिपकाया है. एक माह के अंदर सरेंडर नहीं होने पर आरोपी के घर की कुड़की जप्ति की जाएगी.
तिरुलडीह थाना प्रभारी आलम चंद महतो ने इंचागड़ पुलिस के नेतृत्व में आरोपी के घर पर इस्तेहार चिपकाया है. जानकारी देते हुए तिरुलडीह थाना प्रभारी आलम चंद महतो ने बताया कि बीते साल 13 जून 2021 को इचागढ़ थाना अंतर्गत पंडरा गांव निवाशी पदोलोचन गोप की हत्या करने का आरोप है. उन्होंने बताया की घटना के चार साल बाद भी आरोपी सत्यनारायण गोप के द्वारा न तो सरेंडर किया गया और ना ही न्यायालय से अग्रिम बेल लिया था. मौके पर तिरुलडीह प्रभारी आलम चंद महतो के साथ इंचागड पुलिस और ग्रामीण मौजूद थे.