सरायकेला / Balram Panda : जिले में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर सख्त निगरानी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के नेतृत्व में बीती रात एक विशेष समन्वित छापामारी अभियान चलाया गया. यह अभियान विभिन्न कांडों में वांछित अपराधियों एवं वारंटियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ निगरानी अधीन आरोपपत्रित अपराधकर्मियों के भौतिक सत्यापन को लेकर संचालित किया गया. इस विशेष अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला एवं चांडिल के निर्देशन में जिले के सभी थाना प्रभारी एवं अंचल निरीक्षकों के नेतृत्व में अलग-अलग छापामारी दलों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने एक साथ विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए कुल 13 वांछित अपराधियों/वारंटियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभियान के दौरान आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, हत्या, उत्पाद अधिनियम, संपत्तिमूलक अपराध एवं नक्सल कांडों में आरोपपत्रित अपराधकर्मियों का भी भौतिक सत्यापन किया गया. इसका उद्देश्य अपराधियों की वर्तमान गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए जिले में अपराध की पुनरावृत्ति को रोकना था.

गिरफ्तार अभियुक्तों में गम्हरिया, चांडिल, आरआईटी, सरायकेला एवं आदित्यपुर थाना क्षेत्रों के जमानतीय एवं गैर-जमानतीय वारंटी शामिल हैं. गैर-जमानतीय वारंटियों को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जबकि जमानतीय वारंटियों को आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के उपरांत जमानत पर मुक्त किया गया.

वहीं, एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने स्पष्ट किया कि जिले में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है. आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत करने एवं अपराधियों में कानून का भय बनाए रखने के लिए इस प्रकार के विशेष अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाते रहेंगे. उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा अपराध की सूचना तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.
















