सरायकेला / Balram Panda : पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावाँ के निर्देशानुसार, दिनांक 16 सितंबर 2025 को राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय, खरसावाँ में महिला सुरक्षा एवं जागरूकता को लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया.
इस जागरूकता कार्यक्रम का नेतृत्व परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक पूजा कुमारी द्वारा किया गया, वहीं महिला थाना प्रभारी SI कुमारी तिलोत्मा की विशेष उपस्थिति रही.
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं, महिलाओं एवं अन्य प्रतिभागियों को महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट, महिला सुरक्षा के कानूनी प्रावधान, नशा मुक्ति, डायल-112 सेवा, और साइबर अपराध से बचाव हेतु राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 जैसी अहम जानकारियां दी गईं.
विशेष रूप से महिलाओं को यह बताया गया कि उन्हें किन परिस्थितियों में क्या कानूनी अधिकार प्राप्त हैं और वे किस प्रकार बिना डर के अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं.
इस अवसर पर ASI नंदिता बिरुआ एवं महिला कांस्टेबल कृपा भेंगरा भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने सरल भाषा में छात्राओं को साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने और डिजिटल सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी.
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं था, बल्कि महिलाओं को यह एहसास दिलाना था कि पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
पुलिस विभाग की यह पहल स्थानीय स्तर पर अत्यंत सराहनीय रही और उपस्थित छात्राओं ने इसे अत्यंत उपयोगी बताया.