जमशेदपुर / Balram Panda : श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर निर्माण समिति, श्रीकृष्णनगर, आदित्यपुर-2 द्वारा आयोजित दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 2025 का आयोजन श्रद्धा, उल्लास और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ.आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं, स्थानीय नागरिकों, महिलाओं, बच्चों और समाजसेवियों ने भाग लिया.
शनिवार, 16 अगस्त को सुबह 10:15 बजे भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें रथ, झांकियां और भजन-कीर्तन ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। आदित्यपुर क्षेत्र में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे और पुष्पवर्षा के माध्यम से शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया.
शनिवार शाम 7 बजे से भजन-कीर्तन और प्रवचन का आयोजन हुआ, जो मध्यरात्रि तक चलता रहा। ठीक 12 बजे शंखनाद और जयघोष के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। इसके उपरांत श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद का वितरण किया गया.
रविवार, 17 अगस्त को बाल कलाकारों द्वारा कृष्ण लीला की सुंदर प्रस्तुति दी गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके बाद मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेताओं को समिति की ओर से सम्मानित किया गया.
आयोजन में सत्यप्रकाश शुधांशु, पूरेंद्र नारायण सिंह, अजीत कुमार, देव प्रकाश, वीरेंद्र यादव, उमेश यादव, आर. के. सिंह, राजेश यादव, विनोद शर्मा और एस. डी. प्रसाद सहित कई गणमान्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई.
इस सफल आयोजन का श्रेय श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर निर्माण समिति को जाता है. समिति के अध्यक्ष एस. एन. यादव, कोषाध्यक्ष के. एल. यादव, सचिव नगीना प्रसाद और अन्य सदस्यों — पंडित जितेंद्र पांडेय, संतोष कुमार सिंह, रामाधार सिंह, जय प्रकाश सिंह, सिमरन मेहरा, श्रीकृष्ण सिंह, वीरेंद्र यादव, त्रिपुरारी दूबे, हरेंद्र यादव, मुंशी यादव, सुरेश सिंह, सुरेश यादव, मनीष कुमार, अमरजीत कुमार, विकास कुमार और पंकज कुमार — ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
अध्यक्ष एस. एन. यादव ने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों के प्रति आभार जताया और कहा कि भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक आयोजन जारी रहेंगे। आयोजन पूरी तरह अनुशासित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ.