खरसावां / Umakant kar: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी युवा समन्वय समिति, सरायकेला- खरसावां के तत्वावधान में सादगीपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत ऐतिहासिक शहीद स्थल, खरसावां से केरसे मुंडा चौक तक पदयात्रा से हुई, जिसमें सैकड़ों लोग जोहार और नारों के साथ शामिल हुए.
सामुदायिक भवन,खरसावां में मुख्य समारोह का शुभारंभ दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया. इसके बाद समिति के संघर्षों और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया, जिसमें समाज की एकजुटता, भाषा-संस्कृति संरक्षण और अधिकारों की लड़ाई पर जोर दिया गया. इस अवसर पर विभिन्न समाज समितियों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया.आदिवासी भाषा में मैट्रिक उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मान प्रदान किया गया,ताकि नई पीढ़ी मातृभाषा के महत्व को समझ सके.खरसावां की सक्रिय आदिवासी समितियों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
आयोजन का समापन जोहार के साथ हुआ,जिसमें सभी ने आदिवासी अधिकार, संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा का संकल्प लिया. मौके पर बासंती गागराई, अजय सामड़, डेबिड उरांव, नरेंद्र सिजुई, राजेश उरांव, सोयना सरदार, मनोज सोय, सुखराम सोय, मानसिंह बानरा, रामलाल हेंब्रम, मदन लकड़ा, सूरज सोय,बिशु रघु, बिरसा माहली और गोविंद हेंब्रम उपस्थित थे.