होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

खरसावां के संतारी में फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

खरसावां / Umakant kar : थाना अंतर्गत संतारी गांव में आर्थिक तंगी से परेशान एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिवार वालो और मोहल्ले के लोगों ने बताया कि नौकरी से बैठा देने के कारण व्यक्ति आर्थिक तंगी से परेशान था. जिसके कारण वह कई दिनों समय से डिप्रेशन में भी था. परिवार में बजूर्ग पिता के बाद कमाने वाला यह अकेला ही था, जिससे घर की किसी तरह गुजर बसर हो रही थी. इस घटना ने मासूम बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया.

जानकारी के अनुसार खरसावां थाना क्षेत्र के संतारी गांव के निवासी मनोज कुमार चौहान नमक 40 वर्षीय व्यक्ति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना बीती रात की बताई जा रही है. मृतक मनोज कुमार चौहान विवाहित है. वह पहले आदित्यपुर के किसी कंपनी मे काम करता था. तथा पत्नी और 11 वर्षीय पुत्र अशु चौहान के साथ आदित्यपुर के आशियाना मे किराए के मकान में रहता था. लगभग 45 दिनों पूर्व किसी कारण से उसे नौकरी से निकाल दिया गया. इसके बाद परेशान रहता था। इधर एक सप्ताह पहले उसके पत्नी एवं बच्चे भी उसे छोड़कर मायके गम्हरिया चले गए. इसके बाद वह काफी तनाव में था और अपने गांव खरसावां के संतारी में रहने लगा था। गांव में उसके बुजुर्ग माता-पिता रहते हैं.

बीती रात घर के धरणा (रोला) में गमछा बांधकर आत्महत्या कर लिया है. घटना की जानकारी आज सुबह उसके बुजुर्ग माता-पिता को हुई. आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले के छानबीन करने लगी. घटना का कारण आर्थिक तंगी बताई जा रही है.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment