जनसंवाद, जमशेदपुर : टाटा स्टील यूटिलिटीज़ एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज़ लिमिटेड (टाटा स्टील UISL) के पब्लिक हेल्थ एंड सैनिटेशन (PHS) विभाग ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 7वें CII नेशनल EHS अवार्ड्स 2026 में “Best Application & Uses of Digitalization & Technology for EHS” श्रेणी के अंतर्गत गोल्ड अवार्ड अपने नाम किया है।
यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान कचरा प्रबंधन एवं शहरी स्वच्छता सेवाओं में डिजिटल तकनीक के प्रभावी उपयोग को मान्यता देता है, जिसके माध्यम से टाटा स्टील UISL ने पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा (EHS) के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार किया है।
डिजिटल तकनीक के सफल कार्यान्वयन से PHS विभाग ने मैनुअल और कागज़ आधारित प्रक्रियाओं को काफी हद तक समाप्त कर दिया है। इससे न केवल परिचालन दक्षता में वृद्धि हुई है, बल्कि स्वच्छता सेवाओं में अधिक पारदर्शिता, जवाबदेही और निगरानी क्षमता भी सुनिश्चित हुई है।
प्रौद्योगिकी-सक्षम प्रणालियों के माध्यम से दैनिक सफाई कार्यों की रीयल-टाइम मॉनिटरिंग, बेहतर रिपोर्टिंग तंत्र और सुव्यवस्थित कार्य योजना संभव हो पाई है। इससे फील्ड स्तर पर सुरक्षा मानकों एवं वैधानिक अनुपालन को मजबूती मिली है, वहीं रीयल-टाइम डेटा उपलब्ध होने से त्वरित निर्णय, बेहतर योजना निर्माण और उच्च परिचालन नियंत्रण सुनिश्चित हुआ है।
डिजिटल परिवर्तन का सीधा लाभ नागरिकों को भी मिला है। विश्वसनीय, समयबद्ध और पारदर्शी सफाई सेवाओं ने ग्राहक-केंद्रित सेवा वितरण प्रणाली को और सुदृढ़ किया है, जिससे शहरी स्वच्छता के स्तर में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है।
यह उपलब्धि टाटा स्टील UISL की नवाचार, डिजिटल उत्कृष्टता और EHS नेतृत्व के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। साथ ही यह PHS विभाग की उस निरंतर कोशिश को सम्मानित करती है, जिसके तहत स्मार्ट, सुरक्षित और टिकाऊ शहरी स्वच्छता प्रणाली विकसित की जा रही है।
























