सोशल संवाद/जमशेदपुर: प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी टीम अर्पण के सदस्य शनिवार को बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए बाबा धाम देवघर के लिये रवाना हुए। टीम अर्पण के देवघर जाने के अवसर पर टीम अर्पण के संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले ने सन्देश जारी कर , शान्ति व समृद्धि के लिए कामना किये।
प्रदेश बीजीपी के पूर्व प्रवक्ता सह टीम अर्पण के संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि महादेव जी के चरणों में एवं सभी के लिये व इनके परिवार में सुख, शान्ति व समृद्धि में और भी वृद्धि हो के लिये प्राथना करते है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष वो टीम अर्पण को देवघर के स्वयं विदा करते है लेकिन इस बार पारिवारिक कारणों से शहर से बाहर रहने के कारण उपस्थित नहीं है लेकिन उनका प्यार एवं स्नेह इन सभी होनहार युवाओं के लिये है।
उल्लेखनीय है कि अर्पण संस्था समाज हित में सदैव तत्पर रहती है। ग़रीब कन्याओं का विवाह में सहयोग हो या रक्त के जरूरतमंदों हो सभी के लिये टीम अर्पण चौबीस घंटे सेवा में तैयार रहती है।