होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
uma1 (2)
previous arrow
next arrow

 

 

टेल्को कॉलोनी में आधुनिक सुविधा की बड़ी सौगात: पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) आपूर्ति का शुभारंभ, 3 मार्च तक सभी क्वार्टरों में बहाल होगी सुविधा

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

6
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: जमशेदपुर के टेल्को कॉलोनीवासियों के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। अब रसोई गैस की चिंता और झंझट से निजात मिलने वाली है, क्योंकि टेल्को कॉलोनी के क्वार्टरों में पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की आपूर्ति का विधिवत शुभारंभ कर दिया गया है। यह पहल न केवल सुविधाजनक है, बल्कि सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल भी है।

दरअसल जमशेदपुर के टेल्को कॉलोनी क्षेत्र में बुधवार को पाइप्ड नेचुरल गैस आपूर्ति का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर यूनियन के महामंत्री आर.के. सिंह, टाटा मोटर्स के एचआर हेड प्रणव कुमार, ईआर हेड सौमिक रॉय, रजत सिंह, गेल इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी गौरीशंकर मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों की मौजूदगी में इस महत्वपूर्ण सुविधा की शुरुआत की गई, जिसे कॉलोनीवासियों ने खुले दिल से सराहा।

यह सुविधा गेल इंडिया के सौजन्य से टेल्को कॉलोनी के निवासियों को उपलब्ध कराई जा रही है। पाइप्ड नेचुरल गैस की आपूर्ति से अब कॉलोनी के हजारों परिवारों को एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग, रिफिल और ढुलाई जैसी परेशानियों से राहत मिलेगी। साथ ही यह प्रणाली अधिक सुरक्षित मानी जाती है, क्योंकि इसमें गैस लीकेज की संभावना कम होती है और आपूर्ति निरंतर बनी रहती है।

कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी गई कि आगामी 3 मार्च तक पूरे टेल्को कॉलोनी क्षेत्र के सभी क्वार्टरों में पाइप्ड नेचुरल गैस की सुविधा बहाल कर दी जाएगी। इसके लिए चरणबद्ध तरीके से कनेक्शन दिए जा रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। संबंधित तकनीकी टीम लगातार निगरानी और परीक्षण के साथ काम कर रही है।

यूनियन महामंत्री आर.के. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह सुविधा कॉलोनीवासियों के जीवन स्तर को और बेहतर बनाएगी। उन्होंने टाटा मोटर्स प्रबंधन और गेल इंडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कर्मचारियों और उनके परिवारों के हित में यह एक सराहनीय कदम है। वहीं टाटा मोटर्स के एचआर हेड प्रणव कुमार ने इसे कर्मचारियों के कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

गेल इंडिया के प्रतिनिधि गौरीशंकर मिश्रा ने बताया कि पाइप्ड नेचुरल गैस न केवल किफायती है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी लाभकारी है। इससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह सुरक्षित मानकों के अनुरूप है।

कॉलोनीवासियों में इस सुविधा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों का कहना है कि अब रसोई का काम आसान, सुरक्षित और समय की बचत वाला हो जाएगा। यह पहल जमशेदपुर को स्मार्ट और आधुनिक सुविधाओं से युक्त शहर बनाने की दिशा में एक और मजबूत कदम मानी जा रही है।

कुल मिलाकर, टेल्को कॉलोनी में पाइप्ड नेचुरल गैस की शुरुआत कॉलोनीवासियों के लिए सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छ ऊर्जा की नई सौगात है।

 

Leave a Comment