आरआईटी / Balram Panda : थाना क्षेत्र अंतर्गत जागृति मैदान के पास शनिवार तड़के सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह (उम्र लगभग 58 वर्ष) का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शव मैदान के समीप मुर्गा दुकान के पीछे पाया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर आरआईटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरुण कुमार सिंह रांची से आरआईटी थाना स्थित मालखाना का प्रभार सौंपने के लिए आए थे. वे पूर्व में इसी थाने में पदस्थापित रह चुके थे और अगले वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले थे.
बता दे स्थानीय लोगों ने सुबह लगभग शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल की प्रारंभिक जांच के आधार पर थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि वे अनियंत्रित होकर गिर पड़े, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई.
फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी.