जमशेदपुर / Balram Panda: सावन के हरियाली भरे माहौल में गंगा रिजेंसी, साकची में “सावन क्वीन 2025 मिलन समारोह” का भव्य आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम मिसेज इंडिया मीता घोष एवं जमशेदपुर क्वीन झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 80 महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में कुल 90 से अधिक लोगों की उपस्थिति रही.
मुख्य अतिथि विधायक पूर्णिमा साहू, विधायक मंगल कालिंदी,एवं पूर्वी घोष रहीं. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर सम्मान किया गया. समारोह में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, गायन और खेल प्रतियोगिताओं ने समां बाँध दिया. महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ इन गतिविधियों में भाग लिया.
❖ प्रतियोगिता के तीन राउंड हुए:
1. रैंप वॉक
2. इंट्रो और प्रश्नोत्तरी राउंड
3. टैलेंट राउंड — जिसमें गायन, नृत्य और अन्य प्रस्तुतियाँ शामिल थीं.
वहीं, कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद सावन क्वीन 2025 का खिताब प्रीति (मानगो) को मिला. फर्स्ट रनर अप रहीं अंजना अग्रवाल (आदित्यपुर) और सेकंड रनर अप बनीं नीलम सचिन गुप्ता (मानगो).
❖ आयोजन में सहयोग देनेवाले प्रमुख नामों में शामिल थे:
श्वेता सिंह, दिलीप चौधरी, इंद्रजीत, मेनका गुप्ता, चंदन सिंह, अंकिता इनफोटेक, अमित घोष एवं जमशेदपुर क्वीन क्लब के सदस्य. वहीं, आयोजिका मीता घोष ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को मंच देना, उनकी प्रतिभा को सामने लाना और सामाजिक-सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा देना है.