जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां प्रखंड के बीटापुर पंचायत अंतर्गत काशीडीह में विगत दिन हुए आंधी तूफान से एक घर का छप्पर उड़ गया है.जिससे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण परिवार वालों की चिंता बढ़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव के निवासी हाड़ीराम महतो का कच्चा मकान में लगे ऐलवेस्टर आंधी तूफान से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मकान मरम्ती करने में असमर्थ है। उन्होंने आपदा विभाग से गुहार लगाते हुए जल्द से जल्द मुआवजा राशि देने की मांग की है।