रांची/रामगढ़ / Balram Panda : झारखंड राज्य के निर्माता, वंचितों और आदिवासी समाज की बुलंद आवाज रहे वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के निधन के बाद, उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के युवा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नेमरा स्थित आवास पर मिले और गुरुजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
झामुम युवा नेता सन्नी सिंह ने कहा कि दिशोम गुरुजी का जीवन झारखंड के संघर्ष, स्वाभिमान और सामाजिक न्याय का प्रतीक रहा है. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी झारखंड की अस्मिता, अस्तित्व और अधिकार के लिए समर्पित कर दी.
इस मौके पर झामुमो के युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साह और भावनात्मक लगाव स्पष्ट रूप से दिखा. उपस्थित साथियों ने गुरुजी के विचारों और आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया. श्रद्धांजलि देने वालों में राजा टुडू, मनोज कुमार, रॉबिन हांसदा, राजू गोप, अरुण मंडल, रवि माडि, अजय सिंह, नरेंद्र कुमार, विजय और संजू भगत समेत कई युवा साथी मौजूद रहे. झारखंड की जनता दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के योगदान को युगों तक याद रखेगी.