होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर में मजदूर की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने शव रख कर किया प्रदर्शन, 15 लाख मुआवजे और स्थायी नौकरी की मांग पर अड़े परिजन…

By Balram Panda

Updated on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda : आदित्यपुर स्थित हथियाडीह में संचालित सोनी ऑटो एंड एलाइड इंडस्ट्रियल लिमिटेड यूनिट-3 के एक मजदूर की बीमारी से मौत के बाद शुक्रवार को परिजनों ने कंपनी गेट के सामने शव रखकर जमकर हंगामा किया. मृतक सर्वेश्वर महतो (40 वर्ष) की मौत को लेकर परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने 15 लाख रुपये मुआवजा और एक परिजन को स्थायी नौकरी देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत, घर भेजने के बाद नहीं मिला इलाज

मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार रात 10 बजे सर्वेश्वर महतो ड्यूटी पर पहुंचे थे। रात करीब 2 बजे उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद कंपनी प्रबंधन ने उन्हें एक वाहन से घर भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि अगले तीन दिनों तक उचित इलाज नहीं मिलने के कारण शुक्रवार को उनकी मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजन शव को लेकर सीधे फैक्ट्री गेट पर पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे.

कंपनी का पक्ष: घर भेजने की अपील खुद मजदूर ने की थी.

इस संबंध में कंपनी के ग्रुप हेड एचआर डॉ. सौरभ बनर्जी ने बताया कि सर्वेश्वर महतो की तबीयत खराब होने पर उन्हें आधे घंटे का आराम दिया गया था. इसके बाद उन्होंने स्वयं घर जाने की इच्छा जताई, जिसके बाद कंपनी ने उन्हें घर भेज दिया. डॉ. बनर्जी ने कहा कि कंपनी शोक संवेदना स्वरूप परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद और एक सदस्य को स्थायी नौकरी देने को तैयार है.

शव रखे जाने से फैक्ट्री संचालन बाधित

कंपनी प्रबंधन का कहना है कि शव गेट पर रखे जाने से फैक्ट्री संचालन बाधित हुआ है, जिससे कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. इस दौरान श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर, एसडीपीओ समीर कुमार संवैया, अंचल अधिकारी कुमार अरविंद बेदिया और आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की मौके पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता कर समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. बता दे प्रशासन की निगरानी में जारी रहा प्रदर्शन जहां शनिवार रात तक प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में स्थिति नियंत्रण में रही, लेकिन मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक उचित मुआवजा और नौकरी नहीं मिलती वे प्रदर्शन जारी रखेंगे.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment