आदित्यपुर / Balram Panda: देश की आज़ादी की 79वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति के सौजन्य से शेरेपंजाब स्थित बोधी कॉम्प्लेक्स परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्री पुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया. राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया और देश के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि देशभक्ति, बलिदान और संकल्प का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि हमें न केवल आज़ादी के लिए लड़ने वाले वीरों को याद रखना चाहिए, बल्कि उनके सपनों के भारत को साकार करने की दिशा में भी मिलकर कार्य करना चाहिए.
झूमते हुए…
ध्वजारोहण के बाद परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई, जिसमें बच्चों और युवाओं ने देशभक्ति गीतों, संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। संगीत की धुनों पर हर आयु वर्ग के लोग झूमते नज़र आए, जिससे पूरा माहौल देशभक्ति और उल्लास से भर गया. कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधी, महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. आयोजन को सफल बनाने में आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति के सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही.