जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर) : कुचाई प्रखंड के रुगुडीह पंचायत अंतर्गत सियाडीह स्थित विद्या ज्योति मिडिल स्कूल में वार्षिक अभिभावक दिवस समारोह बड़े उत्साह और उल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्र–छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए अभिभावकों को भावनात्मक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सेंट जोसेफ के निदेशक रेव. फॉर. डेविड विंसेंट उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रिंसिपल फॉर. डार्विन एलेक्स के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने अतिथियों का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने नृत्य, भावपूर्ण नृत्य नाटिका और मेलोडी कोरस जैसी प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने माता–पिता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। विधायक दशरथ गागराई ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि अभिभावक दिवस माता–पिता के निस्वार्थ प्रेम, त्याग और बच्चों के जीवन को दिशा देने में उनके योगदान का सम्मान करने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास, अनुशासन और निरंतर परिश्रम से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
विधायक श्री गागराई ने पिछले शैक्षणिक वर्ष के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया। वहीं रेव. फॉर. डेविड विंसेंट ने बच्चों को जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हुए सकारात्मक सोच और मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में सचिव रेव. फॉर. जूनास पुर्ति ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों का धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह में विधायक प्रतिनिधि धमेंद्र सिंह मुंडा, मुखिया करम सिंह मुंडा, फॉर. रोके काडसा, चंद्र मोहन मुंडा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और विद्यालय परिवार उपस्थित थे।















