होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
uma1 (2)
previous arrow
next arrow

 

 

विवेक विद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस पर बच्चों की रचनात्मक प्रस्तुति, लघुनाटिका और भाषण से बताया गणित का महत्व

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

6
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में सोमवार, 22 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय गणित दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से गणित के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के दौरान प्राइमरी विभाग के छात्रों ने एक प्रेरणादायक लघुनाटिका प्रस्तुत की, जिसमें यह दर्शाया गया कि गणित हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा है। नाटिका के माध्यम से बच्चों ने समझाया कि खरीद-बिक्री, समय प्रबंधन, दूरी, माप-तौल से लेकर विज्ञान और तकनीक तक हर क्षेत्र में गणित की अहम भूमिका है।

वहीं सीनियर विभाग के विद्यार्थियों ने गणित विषय पर भाषण देते हुए इसके तार्किक, विश्लेषणात्मक और व्यावहारिक पक्षों पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने बताया कि गणित न केवल परीक्षा का विषय है, बल्कि यह जीवन में सही निर्णय लेने और समस्याओं का समाधान खोजने में भी सहायक है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री अवधेश सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “गणित एक ऐसा विषय है जो हमें तर्कसंगत और विश्लेषणात्मक सोचने की क्षमता प्रदान करता है। गणित का अभ्यास विद्यार्थियों को अनुशासित बनाता है और जीवन में सफलता की दिशा दिखाता है।” उन्होंने छात्रों से गणित को भय नहीं बल्कि मित्र के रूप में अपनाने की अपील की।

राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में गणित क्विज, पोस्टर प्रस्तुति एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि बढ़ाना और इसके व्यावहारिक उपयोग को समझाना था।

कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य श्री अवधेश सिंह ने विद्यालय के गणित विभाग के शिक्षकों को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इस तरह के शैक्षणिक एवं रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

 

Leave a Comment