अदित्यपुर / Balram Panda : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 18 स्थित राम मड़ैया बस्ती के निवाशी राजेन्द्र राय भुइया उर्फ दुलाल भुइया ने वार्ड की जर्जर स्थिति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि सरकार जहाँ विकास योजनाओं को हर प्रखंड तक पहुँचाने का दावा करती है, वहीं उनकी बस्ती की हालत दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है.
वहीं, श्री भुइया ने बताया कि पूर्व पार्षद के पाँच वर्ष के कार्यकाल में महज़ दो से तीन बार ही नाली की सफाई कराई गई, जिसके कारण आज स्थिति भयावह हो चुकी है. नालियों के लगातार जाम रहने से गंदा पानी घरों के भीतर घुस रहा है. इससे न सिर्फ घरों में बदबू और गंदगी फैल रही है, बल्कि आसपास के लोग भी काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि यह स्थिति अब स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गई है और बीमारी का प्रकोप किसी भी समय बढ़ सकता है.
उन्होंने बताया कि ट्विटर, फेसबुक समेत विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जिले के उपायुक्त व नगर निगम अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक किसी स्तर पर पहल नहीं की गई. भुइया ने यह भी आरोप लगाया कि समस्या से अवगत कराने के लिए पूर्व पार्षद को फोन किया गया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया गया. बता दे स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जिला प्रशासन और नगर निगम जल्द हस्तक्षेप कर नाली सफाई व जल निकासी की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करेगा, ताकि बस्तीवासियों को राहत मिल सके.















